Latest News

आई.टी.आई. रामपुरा में केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव 28 अगस्‍त को

Neemuch headlines August 26, 2025, 6:06 pm Technology

नीमच । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था रामपुरा जिला नीमच में संस्‍था स्‍तर पर केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 28 अगस्‍त 2025 एवं 2 सितम्‍बर 2025 को किया जा रहा है। अधिकाधिक युवाओं से इस केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित होने का आगृह प्राचार्य आईटीआई रामपुरा ने किया है। विस्‍तृत जानकारी आई.टी.आई.रामपुरा से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

Related Post