Latest News

कलेक्‍टर चंद्रा ने की जनसुनवाई - 75 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines August 26, 2025, 6:01 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 75 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, बी.एस.कलेश, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में गोठडा के मदनलाल, भगवानपुरा के अजय कुमार, गिरदौड़ा के भरत, नई ननौर की वजीबाई, श्रीपुरा रामपुरा के देवीलाल, नीमच सिटी की निर्मलाबाई, धनेरियाकलां के रमेशचंद्र, चड़ौली के जगदीश, खजूरिया के रामचंद्र, मनासा की पायल, सुवाखेड़ा के कमलेश, नीमच सिटी की गुड्डीबाई, भाग्‍येश्‍वर मंदिर रोड नीमच के गोपालचंद्र, एकता कालोनी नीमच की दुलीसबाई, अठाना के अकबर ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह थड़ोली के पारस, पिपल्‍यारावजी की जमुना, नीमच सिटी के राहुल माली, मोड़ी के कारूलाल, कुचड़ौद की चंदाबाई, जावद की मुन्‍नीदेवी, लक्‍कड़ मण्‍डी नीमच केराजीव, पिपलिया नाथावत के लक्ष्‍मणसिह, धामनिया के अशोक कुमार, थड़ोद के नाथूनाथ ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए, जिस पर कलेक्‍टर  चंद्रा ने प्राप्‍त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

Related Post