बारिश की रिमझिम फूहारों के बीच रतनगढ से प्रारंभ हुई श्री चारभुजा गढबौर धाम तक विशाल पैदल यात्रा

निर्मल मूंदड़ा August 26, 2025, 9:24 am Technology

नगर वासियो ने धुमधाम से दी सभी पैदल यात्रियों को विदाई,10 दिन मे तय करेगे 250 कि.मी.से भी अधिक का सफर । 

रतनगढ। हम अकेले ही चले थे। मंजिले राह को, लोग जुड़ते गए करवा बन गया' जी हां ऐसा ही कुछ सुखद संयोग हुआ है।श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के साथ, इसे आप प्रभु श्री चारभुजा नाथ की अगाध श्रद्धा भक्ति का जुनून माने या कोई ईश्वरी चमत्कार, कि आज से 34 वर्षों पूर्व रतनगढ़ के मात्र 7 व्यक्तियों के द्वारा रोपा गया श्री चारभुजा मित्र मंडल रूपी यह नन्हा सा पौधा आज विशाल वट वृक्ष के रूप में विकसित हो संपूर्ण नीमच मंदसौर जीले ही नहीं अपितु समिपस्थ राजस्थान के कई क्षेत्रो में भी मजबूती से अपनी जड़े फैला चुका है।राजेंद्र मंडोवरा (राजू भाई) के नेतृत्व में श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के बैनर तले शुरू हुई यह पैदल यात्रा अब एक विशाल वट वृक्ष का रूप धारण करते हुए इस वर्ष 35वें वर्ष में भव्यता के साथ प्रवेश कर रही है।पैदल यात्रा में नीमच की मंदसौर चित्तौड़ जिले के सैकड़ो भक्तजन शामिल हो रहे हैं।श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान मे रतनगढ से प्रति वर्षानुसार श्री चारभुजा नाथ गढबौर धाम जिला राजसमंद राजस्थान तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल यात्रा की भव्य शुरुआत रविवार को स्थानीय श्री गोवर्धन नाथ भगवान के मंदिर से हुई। श्री गोवर्धननाथ मंदिर से प्रारम्भ हुई पैदल यात्रा :- दिनांक 24 अगस्त रविवार सायं 3:15 बजे भगवान श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पर पंडित पियूष व्यास के द्वारा आरती पूजा अर्चना एवं दर्शनो के पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई।और डिकैन में पहुंच कर रात्रि विश्राम किया।दिनांक 25 अगस्त सोमवार को डिकैन एवं जाट से प्रस्थान किया एवं पैदल यात्रा का रात्रि विश्राम जावद में होगा। यात्रा के पूर्व सभी पैदल यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य रखा गया है।साथ ही प्रत्येक यात्री के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मात्र ₹12 में बैंक के माध्यम से सुरक्षा हेतु करवाना भी अनिवार्य रखा गया है।जिससे दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सके। इस वर्ष पैदल यात्रा मे जाने वाले सभी भक्तो तरुण मूंदड़ा,ललित कुमावत, अजय बैरागी, रोहित कुमावत, हर्ष कोली, पवन माली, कोमल सिंह राजपूत, प्रदीप सिंह राजपूत, हरिश माली, मिश्रीलाल धाकड़ आलोरी, संजय शर्मा बोरदिया, दीपक कोली, प्रहलाद सिंह राजपूत, रणजीत सिंह राजपूत, डूंगरसिंह राजपूत, किशोर राठौर, राजेंद्र लोहार, राजू राठौड़,प्रीतम सोलंकी, सुरेश राठौर,बंटी बैरागी,जितेंद्र सिंह राजपूत, राजूलाल तेली, बलवीर सिंह राजपूत,गजेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, भोपाल सिंह राजपूत, टेणु छिपा, राकेश खटोड, राजू राठौर, राजेश लुहार, गोपाल कुमावत, प्रेमसिह राजपूत, रितेश अग्रवाल, भगवती सोनी, बबलू माली, ईश्वर पाटीदार, पवन सेन, शोभालाल गुर्जर सहित कुल 40 पैदल यात्रियों के दल को रतनगढ से एवं रोहित माहेश्वरी के नेतृत्व में डीकेन से दीपक पाटीदार, केशव सोडानी, राहुल पाटीदार, अभिषेक जोशी सहित 9 यात्रियों के दल को अबीर गुलाल लगा कर लाल गमछा औढा कर रवाना किया गया। इसके साथ ही रामनगर से समरथ पाटीदार के नेतृत्व में महेश प्रजापत, रामपाल पाटीदार, राजेश माली, मनोज धाकड़, राजू प्रजापत, सुमित धाकड़ सहित 33 यात्रियों का दल एवं मोरवन से प्रहलाद बंजारा,राहुल रेगर समेल सहित दो यात्री पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए। नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से किया गया स्वागत :- सभी पैदल यात्रियों एवं विदाई देने वाले नगर वासीयो को शुभम ईनाणी, सत्यनारायण ईनाणी, राजेन्द्र मंडोवरा, मनोहर लाल सोनी द्वारा अपने संस्थानों पर स्वल्पाहार एवं केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय परिसर पर केसरिया गमछा एवं केले से स्वागत सत्कार किया गया। इसके पूर्व सभी यात्री एवं बडी संख्या में नगर वासी भगवान के जयकारे लगाते हुए सुमधुर भजनो की धुन पर नाचते गाते ढोल ढमाको के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गो सदर बाजार, झंडा चौक होते हुए भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर दर्शनो के पश्चात पूराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी परिसर पर पहुंचे जहां राधा कृष्ण मंदिर पर दर्शनों के पश्चात बस स्टैंड, नीमच सिंगोली रोड, डाक बंगला चौराहा, नीम की सडक होते हुए नगर के बाहर स्थित डेर वाले वाले बालाजी मंदिर पहुंचे जहा आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात नगर वासीयो ने सभी यात्रियो को आगे के लिए विदाई दी।डीकेन, रामनगर, रतनगढ़ व जाट के सभी यात्री आज का रात्रि विश्राम कनैरा मे करेगे। दिनांक 26 अगस्त मंगलवार को नीमच, जावद, कनैरा, सरवानिया महाराज के यात्रियों का दल नयागांव में पहुंच कर एक झंडे के नीचे चारभुजा मित्र मंडल के बैनर तले आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे।एवं निंबाहेड़ा में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।दिनांक. 27 अगस्त को निंबाहेड़ा से चलकर आंवरीमाता मे रात्रि विश्राम करेंगे, दिनांक 28 अगस्त गुरुवार को आवरी माता से चलकर सांवरिया जी मंडफिया में स्वल्पाहार एवं शनिदेव जी में रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 29 अगस्त शुक्रवार को शनिदेव से चलकर अकोला में स्वल्पाहार एवं फतहनगर में रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 30 अगस्त शनिवार को फतेह नगर से चलकर श्री नाथद्वारा पहुंचकर रात्री विश्राम होगा। दिनांक 31 अगस्त रविवार को श्री नाथद्वारा से दर्शनों के पश्चात श्री रामेश्वरम महादेव राजनगर में पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा।दिनांक 1 सितंबर सोमवार को श्री रामेश्वरम महादेव राजनगर से चलकर सभी भक्त श्री चारभुजा नाथ गढबौर धाम के दरबार मे पहुंचेगे।दिनांक 2 सितंबर मंगलवार को श्री चारभुजा नाथ जी से प्रस्थान कर रौकडिया हनुमानजी, श्री रूप नारायण जी होते हुए रात्रि विश्राम श्री चारभुजा जी में आकर करेंगे। दिनांक 3 सितम्बर बुधवार को प्रभु श्री चारभुजा नाथ के दरबार मे पहुँचकर भव्य एकादशी महोत्सव मे सम्मिलित होगे।एवं 4 सितम्बर को प्रातः 9:30 बजे श्री चारभुजा नाथ को चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच द्वारा सामुहिक रुप से महाप्रसादी का भोग लगाकर दोपहर 12:30 बजे यात्रा के समापन के साथ ही घर वापसी होगी। रतनगढ मे यात्रियों को विदाई देने के अवसर पर राजेश लढा, ओमप्रकाश मूंदड़ा,अनिल सोडानी,अशोक मूंदड़ा, शिवनंदन छिपा,निटू पाराशर, त्रिलोक शास्त्री, पिंकेश मंडोवरा, निलेश मंडोवरा, केलाश परवाल,दिपक सोनी, जगदिश मंडोवरा, मुरली बैरागी, ललित चौबे, शुभम मूंदड़ा, कमल शर्मा, किशन मंडोवरा,कमल बैरागी, निर्मल मूंदड़ा, झुम्मक सोनी, मनीष छिपा, केशव सोनी सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

Related Post