कृति का मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम 24 अगस्त को

Neemuch headlines August 23, 2025, 5:14 pm Technology

नीमच। शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति का मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम 24 अगस्त को होगा, जिसमें शहर के खेल गुरू अपने अनुभव साझा करेंगे। कृति अध्यक्ष डॉ अक्षय पुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम 24 अगस्त रविवार को रात 8 बजे जवाहर नगर नीमच स्थित जांगिड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित होगा, जिसमें खेल गुरू इम्तियाज खान (हॉकी), राजकुमार सिंहा (जिमनास्टिक) एवं प्रभु मूलचंदानी (तैराकी) अपने अनुभव साझा करेंगे। कृति परिवार के सदस्यों ने शहर के सुधी नागरिकों व खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

Related Post