बाबा रामदेव मंदिर का 3 दिवसीय भादवी बीज का भव्य मेला रविवार से, दुकानदारों को दुकान हेतु प्लाट वितरण आज होंगे

भगत माँगरिया August 23, 2025, 5:09 pm Technology

चीताखेड़ा। चीताखेड़ा- हरनावदा दोनों गांवों की अपनी -अपनी बार्डर पर भादवा सुदी बीज दिनांक 24 अगस्त 2025 से 26 2025 तक बाबा रामदेव मेला समिति के तत्वावधान में 3 दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में लगने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को आज दिवस 23 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्लाट (भुखण्ड) वितरण किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी बाबा रामदेव मंदिर व मेला समिति अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया, सचिव शांतिलाल जैन, उपाध्यक्ष भगत मांगरिया, ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि प्राकट्य लोकदेवता पीरों के पीर रामा पीर रुणीजा के नाथ बाबा रामदेव जी के मंदिर पर विगत 72 सालों से तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित होता आ रहा है इसी श्रृंखला में इस बार भी मेला समिति द्वारा 73 वां भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। और मंदिर निर्माण कार्य भी निर्माणाधीन हैं,जो कि विगत सालभर से मंदिर निर्माण कार्य रुक गया था अधुरा पड़ा हुआ निर्माण एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। दानदाताओं के भरोसे मंदिर की छत एवं फर्सीकरण निर्माण कार्य वर्तमान में पूर्ण कर लिया गया है। मेला समिति अध्यक्ष श्री जावरिया ने बताया कि मेले में लगने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को दुकान हेतु प्लाट आज दिवस 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से वितरण किए जाएंगे। क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंच कर बाबा रामदेव जी के दिव्य दर्शन कर मेला के आयोजन को सफल बनाएं।

Related Post