श्री तुरंत बालाजी मंदिर पिपलिया मंडी में नई समिति का गठन, मदनलाल हारोड़ बने अध्यक्ष

निखिल सोनी August 23, 2025, 2:15 pm Technology

पिपलिया मंडी। नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री तुरंत बालाजी मंदिर पिपलिया मंडी में रविवार को नई समिति का गठन किया गया। मंदिर के सुचारू संचालन एवं धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। नई कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां इस प्रकार सौंपी गईं जिनमे अध्यक्ष – मदनलाल हारोड़, उपाध्यक्ष – भेरूलाल दाहना एवं रमेश सेन, संरक्षक – कमल तिवारी (टोनु), सचिव – बलराम जी हारोड़, कोषाध्यक्ष – गिरिश लोहार, संगठन मंत्री – गोपाल लोहार, कमलेश सैनी एवं संजय परिहार मीडिया प्रभारी – बालकृष्ण हारोड़। समिति गठन के अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नवगठित टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, भजन संध्या, उत्सवों एवं सामाजिक गतिविधियों को और अधिक ऊर्जा और पारदर्शिता के साथ संचालित करेगी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य भक्तों की सुविधा, मंदिर का विकास एवं धार्मिक आयोजनों को और भव्य स्वरूप देना रहेगा। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी। नई समिति के गठन से नगरवासियों में उत्साह का माहौल है और सभी ने नवगठित समिति के उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

Related Post