सिंगोली। मंदसौर, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवगठित रतलाम संभाग इकाई की प्रथम कार्य समिति की बैठक मंदसौर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद थे। संभाग प्रदेश महासचिव विजय मीणा रतलाम, रतलाम जिला इकाई अध्यक्ष राजेश जैन, नीमच जिला इकाई अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन ,मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक झलोया एवं मंदसौर जिला इकाई अध्यक्ष हेमंत जैन, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल मंचासीन थे। इस अवसर पर अपने अतिथि उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है कई बार खबरों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी करते हैं परंतु यह उनका काम है हम कभी उनके इस कार्य को लेकर बुरा नहीं मानते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि पहले मुझे बताया गया था कि यहां का मीडिया काफी तेज तर्राट है उनसे संभल कर रहना परंतु जब यहां आकर देखा तो मंदसौर का मीडिया काफी सकारात्मक एवं सहयोगी दिखाई दिया श्रमजीवी पत्रकार संघ भी काफी क्रियाशील संगठन यहां दिखाई देता है।मुझे अपने जीवन में मंदसौर का कार्यकाल और मीडिया के संबंध हमेशा याद रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य में संगठन के सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान की चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के निर्देशानुसार शीघ्र ही नीमच, रतलाम जिले में जिला सम्मेलन तथा मंदसौर में संभागीय सम्मेलन की रुप रेखा बनाई जावेगी। इस अवसर पर संभागीय महासचिव विजय मीणा ने भी अपनी बात रखी। बैठक को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज राणा, नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जैन रतलाम जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश जैन एवं मंदसौर जिला इकाई के अध्यक्ष हेमंत जैन, वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलोया , बृजेश जोशी, नरेंद्र धनोतिया ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पंडित अशोक त्रिपाठी ने किया एवं आभार संभागीय महासचिव विजय मीणा ने माना। बैठक में रतलाम संभाग इकाई के पदाधिकारी लालचंद रूद्रवाल, अनिल नाहर, संजय भाटी मंदसौर, संतोष जाट, दिनेश दवे रतलाम, चैनसिंह सोलंकी, विमल जैन संजय शर्मा मुकेश माहेश्वरी एम डी मंसुरी कौशल व्यास नीमच जिले से, ओमप्रकाश सोनी, सलमान कुरेशी, राजू सोनी, राजेश कुलश्रेष्ठ, गोलू चौहान, गोपाल मंगोलिया, सरवर खान ,सचिन जैन, नितेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत मंदसौर जिला इकाई के अध्यक्ष हेमंत जैन महासचिव संजय भाटी ने किया।