शासकीय सांदीपनि विद्यालय नीमच में मनाया भगवान बलराम, श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणा दायी

Neemuch headlines August 16, 2025, 3:22 pm Technology

नीमच। स्थानीय जिला स्तरीय सांदीपनि शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में भगवान बलराम जयंती एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कई रंगारंग कार्यक्रम छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। संस्था प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने भगवान बलराम एवं श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही महान व्यक्तित्व थे, बाल्यकाल से ही उनका जीवन संघर्ष मय, तेजोमय और कई विशिष्ट वीरगाथाओं से परिपूर्ण था, उनका सम्पूर्ण जीवन निष्काम कर्मयोगी एवं विविधताओं से भरा हुआ था, भगवान श्रीकृष्ण 64 कलाओं में निपुण थे, उन्होंने कभी सखा का, कभी पांडवों के दूत का, कभी अर्जुन के सारथी का, कभी शत्रु का और के सांसारिक रिश्तों का निर्वहन किया किंतु फिर भी उन्होंने हमेशा अनासक्त, निर्लिप्त और सहज भाव से जीवन जीकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उनका प्रेरणा दायी जीवन दर्शन हम सबके लिए कल्याण कारी होकर सीखने योग्य है। विद्यालय की शिक्षिका शबनम जहाँ ने श्री कृष्ण बनकर "एक ही धरती, एक ही आकाश-एक ही तो है विश्वास" की भावनाओं चरितार्थ करते हुए सामाजिक समरस्ता का अभिनव संदेश दिया, शिक्षिका जया शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण पर आधारित गीत " थाली भरकर लाई रे खिचड़ो..." की शानदार प्रस्तुति दी, शिक्षिका रीना चावड़ा ने श्री कृष्ण के जीवन एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में उनका महत्व पर प्रकाश डाला गया। कक्षा 1 से 4 के छात्र-छात्राओं द्वारा "छोटी छोटी गैय्या छोटे छोटे ग्वाल" पर नृत्य किया। कक्षा 8 अ के विद्यार्थी तुषार शर्मा ने "राधिका गोरी" गीत गाया। कक्षा 6 की छात्राओ ने "नैनों में नींद चुराई..." गीत पर नृत्य किया। कक्षा 5 की छात्राओं ने "राधा कैसे न जले" गीत पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। । श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हेलिना गायकवाड द्वारा किया। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य के एस जैन ने ध्वजारोहण किया, जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम "ऑपरेशन सिंदूर" पर शानदार प्रस्तुति देकर एवं एन सीसी कैडेट्स ने प्रभावी मार्च पास्ट प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कर कमलो से प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनम शर्मा एवं श्रीमती सुनीता भट्ट और आभार महेश शर्मा ने व्यक्त किया।

Related Post