श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य झंडा वंदन।

Neemuch headlines August 16, 2025, 3:20 pm Technology

नीमच। 15 अगस्त को श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने ध्वजारोहण के साथ किया ध्वजारोहण होने के साथ ही छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और देशभक्ति गीतों से वातावरण को गुंजायमान किया। श्री बाफना ने 79वे स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चंद्रयान का सफल परीक्षण ऑपरेशंस सिंदूर, जैसे कई महत्वपूर्ण घटनाएं विकसित भारत की पहचान है उन्होंने छात्राओं को देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया।

प्राचार्य डॉ प्रतिभा कॉलानी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य निभाने की भी प्रेरणा देती है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें देशभक्ति गीत, और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि हरित ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय जन भागीदारी के सदस्य श्रीमती किरण शर्मा, जंबू कुमार जैन, डॉ मनीष जी चमड़ियां, अशफाक बोहरा, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Post