शासकीय प्रा वि. किशनपूरा में देशभक्ति गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मना।

Neemuch headlines August 15, 2025, 7:38 pm Technology

जावी। भारत देश की आजादी का महापर्व 79 वां स्वतंत्रता दिवस शासकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विद्यालयीन छात्र, छात्राओं की प्रभात फेरी के साथ हुआ। पूरे गांव में गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकली। प्रभात फेरी का समापन विद्यालय परिसर में हुआ। आमंत्रित अतिथि युवा समाजसेवी दिलीप पाटीदार जावी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष चांदमल मीणा, समाजसेवी प्रहलाद मीणा, विद्यालय प्रभारी शिक्षिका श्रीमती संजुलता प्रजापति ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया ततपश्चात ध्वजारोहण हुआ।

ध्वजारोहण के पश्चात आमंत्रित अतिथि श्री पाटीदार का विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं विद्यालय परिवार ने पुष्पहार, शाल श्रीफल से स्वागत किया। श्री पाटीदार द्वारा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी छात्र, छात्राओं को पाठ्य सामग्री पुरस्कार के रूप में वितरित की। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं ने कविता, कहानियां व देशभक्ति गीत सुनाएं और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उपस्थित ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय परिवार से श्रीमती पुष्पा साहू, आंगनवाड़ी परिवार के श्रीमती ललिता रावत, श्रीमती लच्छीबाई मीणा व ग्रामवासियों में राहुल मीणा, मुकेश मीणा, विक्रम सिंघावत, तुलसीदास, प्रहलाद मीणा, कारूलाल मीणा, मुकेश मीणा, राकेश मीणा सहित अनेक मातृशक्ति व ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल प्रजापति ने किया और आभार शिक्षिका श्रीमती पुष्पा साहू ने माना।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के सहभोज के मिष्टान्न वितरण के बाद हुआ।

Related Post