79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक गरिमामय वातावरण के साथ मनाया गया

भगत माँगरिया August 15, 2025, 4:06 pm Technology

चीताखेड़ा । देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को अंचल भर में देशभक्ति भावनाओं एवं हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। हाथों में तिरंगा देशभक्ति के तराने के बीच राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर स्कूली विद्यार्थी देशभक्ति के गीतों पर निर्धारित मार्गो से देशभक्ति के माहौल में रंग दिया। झंडा वंदन हुए, प्रभात फेरीयां निकाली और बच्चों को मिठाइयां बांटी गई। देश भक्ति के गीत और हाथों में तिरंगा, आजादी के जश्न को लेकर हर किसी ने अपने अलग-अलग अंदाज में रहे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही देश भक्ति के स्कूलों में कार्यक्रम शुरू हो गए थे।

इस बीच चीताखेड़ा के श्रीनाथ एकेडमी में विद्यार्थियों द्वारा अन्य शालाओं से बेहतर एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत-नृत्य किया। झंडा ऊंचा रहे हमारा....., विजय विश्व तिरंगा प्यारा... एवं भारत माता की जय..... की जय के जयघोष के साथ गांव के निर्धारित मार्गो से बैंड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ चीताखेड़ा गांव की गलियों से निकली प्रभात फेरी में प्रायवेट स्कूल श्रीनाथ एकेडमी तथा सरस्वती एवं नेहा हाई स्कूल के विद्यार्थियों में पूरी अनुशासनता दिखाई दी। स्कूली गणवेश के साथ ही प्रभात फेरी में कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय नारों से जय जयकार करते हुए चल रहे थे। इस पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गांव के विभिन्न मार्गों से निकली प्रभात फेरी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने हेतु सबसे पहले सभी विद्यालयों के विद्यार्थि शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। प्रभात फेरी में श्रीनाथ एकेडमी के छोटे-छोटे स्कूली विद्यार्थी कोई बना भारत माता तो कोई बना सुभाषचंद्र बोस, तो कोई बना फौजी, तो कोई बना झांसी की रानी।

श्रीनाथ एकेडमी के बच्चों की अनुशासनता ने ग्रामीणों का मन जीत लिया। इस असर पर सभी संस्थाओं के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं विशेष रूप से मौजूद थे। इसी तरह श्रीनाथ एकेडमी में प्रधानाध्यापक सुश्री टीना राठौर द्वारा झंडा वंदन किया गया। इसी मौके पर श्रीनाथ एकेडमी संस्था की प्रधानाध्यापिका सुश्री टीना राठौर द्वारा झंडा वंदन किया गया। स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय मंच पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरण की गई।

Related Post