सिंगोली। नीमच जिले की गौरव, सिंगोली की अंजना तिवारी आज भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों महामहिम राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत होंगी। उन्हें यह पदक सराहनीय सेवाओं के लिए मिलेगा। सुश्री तिवारी वर्तमान में जबलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पूर्व कलेक्टर स्व. श्री ओंकारेश्वर तिवारी की पुत्री और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी की बहन अंजना दो बार संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वे उज्जैन में एसपी पीटीएस और एसपी एटीएस रहने के साथ ही 15वीं और 32वीं बटालियन में उपसेनानी, इंदौर में एडिशनल एसपी और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक, एडिशनल एसपी मुख्यालय, एसपी फायर सर्विसेज, सीएसपी उज्जैन, सीएसपी देवास, एसडीओपी मंडलेश्वर के साथ ही इंदौर में दो बार डीएसपी ट्रैफिक के रूप में पदस्थ रह चुकी हैं।