रामपुरा। बिना पंजीयन के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर पर गिरि गाज़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्लिनिक को किया सील। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के खद्योत ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता पोरवाल के द्वारा रावलिया क्लिनिक रामपुरा के विरुद्ध ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर सीएमएचओ द्वारा डॉक्टर बी एल सिसोदिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉक्टर उमेश बसेर खंड चिकित्सा अधिकारी मानसा का दल गठन कर रावलिया क्लिनिक स्थित मौके पर निरीक्षण हेतु जांच दल को भेजा गया। मौके पर रावलिया क्लिनिक बिना पंजीयन के संचालित होना पाया गया इस आधार पर क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील करते हुए पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई प्रचलन में हे। सीएमएचओ ने बताया कि बिना पंजीयन के किसी भी प्रकार की चिकित्सा की सेवाएं देना निषेध तथा ये अपराध की श्रेणी में आता है, अतः बिना पंजीयन के क्लीनिक संचालित ना करें । इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।