डीकेन। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिनांक 08 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत तीसरे चरण में कार्यालय तथा वाहनों पर तिरंगा लगाना, पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करना, हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा बाइक रैली, मानव श्रृंखला आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बडे हर्षोउल्लास के साथ आम नागरिकों, विद्यालयों तथा शासकीय संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त को निकाय अंतर्गत पुलिस चौकी व नगर परिषद डीकेन द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीकेन द्वारा तिरंगा रंगोली व मानव श्रृंखला बनाई गई। तिरंगा यात्रा में पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल तनान, संकुल प्राचार्य आजाद भावेल, नगर परिषद डीकेन के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान व निकाय के समस्त कर्मचारी, पुलिस चौकी के सभी कर्मचारी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।