जिला स्तरीय ट्रायथलान प्रतियोगिता 14 अगस्त को, तैराकी , रनिंग व साइक्लिंग वाले खिलाड़ी ले सकते है भाग

Neemuch headlines August 12, 2025, 4:53 pm Technology

नीमच। जिला ट्रायथलान एसोसिएशन द्वारा स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से दिनांक 14 अगस्त को पटवा स्कूल में प्रतियोगिता कराई जा रही है। वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी एवम मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि ट्रायथलान में स्विमिंग, रनिंग एवं साइकलिंग एक के बाद एक बिना रुके करना होता है। इस खेल में जो खिलाड़ी भाग लेना चाहता है।

वह दिनांक 13 अगस्त शाम 7:00 बजे तक प्रतियोगिता प्रमुख विशाल शर्मा 9479704309, डॉ लोकेंद्र पाटीदार 8889333306 एवं नितेश शर्मा 9425106457 को फ़ोन पर देकर इस खेल में अपनी एंट्री दर्ज करवा सकते हैं। जिला ट्रायथलान सचिव नितेश शर्मा ने बताया की ओलम्पिक में खेले जाना वाला यह एक साहसिक खेल है इस खेल की तैयारी पिछले एक साल से स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नगर पालिका पूल पर कौचेस आयुष गौड, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर एवं समीर जादोन, शुभम स्वर्णकार द्वारा 25 खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स मैंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की ट्रायथलॉन एक साहसिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लगातार तीन चरण पूरे करते हैं — सबसे पहले तैराकी 750 मीटर , उसके तुरंत बाद 20 किलोमीटर साइक्लिंग और अंत में बिना विश्राम के 5 किलोमीटर रनिंग ।

यह खेल केवल ताकत का नहीं, बल्कि सहनशक्ति, रणनीति और आत्म-नियंत्रण का भी परीक्षण है।

Related Post