नीमच । सीआरपीएफ में ग्रुप केंद्र के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 अगस्त को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी कड़ी में, रविवार को आकर्षक तरीके से सजाये गये मेहता स्टेडियम की मनमोहक एवं अप्रतिम छटा देखते ही बन रही थी। प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि ग्रुप केंद्र के डीआईजी श्री सुरेन्द्र कुमार के साथ श्री प्रमोद कुमार साहू कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच, श्री विजय कमांडेंट प्रथम बटालियन, श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, कमांडेंट सीटीसी सहित कैम्पस के सभी गणमान्य अधिकारीगण, उनके परिवारजन, जवान, महिलाएं तथा बच्चों की मौजूदगी में बड़े उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ भव्य मेले का विधिवत् शुभारंभ किया गया। मेले में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों व बिक्री के लिए अन्य सामानों की दुकानें सजाई गई। स्थानीय नागरिकों ने भी मेले में शिरकत की तथा मेले में सभी ने स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया तथा सामानों की खरीददारी की। मेले में अलग-अलग वर्गों के लिए स्पून रेस, म्युजिकल चैयर, बेलन थ्रो, रस्सा-कशी, दौड़ और तम्बौला गेम सहित अनेक रोमांचक स्पधाएं एवं मनोरंजक खेल भी खेले गए तथा विजेता प्रतिभागियों को ट्रोफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किए गए। इन कार्यक्रमों में कैम्पस स्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों, जवानों एवं उनके परिजनों ने भारी संख्या में सहभागिता कर ग्रुप केंद्र के स्थापना दिवस के अवसर का भरपूर आनंद उठाया और इस भव्य, अद्भुत एवं यादगार मेले व मनोरंजक स्पर्धाओं का साक्षी बना।