ज्ञानोदय इंटरनेशनल में नन्हीं लेखिका का सम्मान, कक्षा 5 वीं आरिका की पुस्तक प्रकाशित।

Neemuch headlines August 11, 2025, 6:21 pm Technology

नीमच ।ज्ञानोदय इंटरनेशनल सदैव से नवीन प्रतिभाओं के सम्मान व उन्नयन में अग्रसर रहता है। इसी क्रम में सोमवार 11/08/25 को क्षेत्र की नन्हीं लेखिका आरिका शर्मा को सम्मानित किया गया। वर्तमान में उदयपुर निवासी आरिका कक्षा 5 वीं की छात्रा हैं। उनकी पुस्तक Mermaid: Born to be Erased में आरिका ने अपनी कल्पनाओं के पंखों से अद्भुत उड़ान भरी। Bribooks नामक देश की प्रतिष्ठित प्रकाशन कंपनी ने आरिका की इस पुस्तक को प्रकाशित किया। आरिका भविष्य में लेखन के क्षेत्र में अनेक अभिनव प्रयोगों की आकांक्षा रखती हैं। इस अवसर पर आरिका के पिता डॉ. प्रंशात शर्मा व माता डॉ. नेहा जैन भी उपस्थित थे। अपने उद्गार व्यक्त करने हुए आरिका ने पुस्तक के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस किताब में उन्होने एक जलपरी के चरित्र के मध्यम से अपनी मन की भावनाओं का अभिव्यक्त किया। ज्ञानोदय इंटरनेशनल परिवार ने अपने बीच इसी नन्हीं प्रतिभा की उपस्थिति से गर्व का अनुभव किया। इस अवसर पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया व प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार ने आरिका की सफलता पर बधाईयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ।

Related Post