बदमाशों ने ढाबा (होटल) मालिक को रस्सी से बांधकर पीटा, फिर नगदी, चांदी के आभूषण और अनाज की बोरियां ले भागे।

Neemuch headlines August 10, 2025, 4:11 pm Technology

चीताखेडा । अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर शनिवार - रविवार को रक्षाबंधन की आधी रात को पेट्रोल पंप के पास हरनावदा चौराहे पर स्थित होटल (ढाबे) पर मचाया उत्पात, होटल मालिक मांगीलाल माली को पहले तो रस्सी से बंधा फिर बेरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर नगदी रुपए, चांदी के आभूषण सहित गेहूं, सोयाबीन और अलसी के बोरियां लेकर भाग निकले। पुलिस पहुंची मौके पर, मौके मुआयना कर मामले को जांच में लिया। होटल (ढाबा) मालिक मांगीलाल माली की होटल पर रात्रि एक बजे के दरमियान सबसे पहले आते ही बिजली के बल्ब और विद्युत तार तोड़े, अंधेरा करके मारपीट और लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों ने पहले तो होटल मालिक मांगीलाल माली को रस्सी से बंधा फिर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। कमरे में रखा ड्रम का ताला तोड़कर उसमें रखे 2 से 3 हजार रुपए नगदी तथा चांदी के आभूषण और दो क्विंटल के लगभग सोयाबीन, एक क्विंटलअलसी और एक क्विंटल गेहूं की बोरियां लेकर भाग निकले। वारदात की घटना की सूचना पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया दी। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे, मौका मुआयना कर पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू की। बुरी तरह से घायल होटल मालिक मांगीलाल माली को एंबुलेंस से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Post