Latest News

लैंगिक अपराधों एवं बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला भोपाल में संपन्न

Neemuch headlines August 9, 2025, 2:53 pm Technology

नीमच। दिनांक 7 अगस्त 2025 को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act) पर एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), भोपाल में सुश्री निर्मला भूरिया जी, माननीय मंत्री महोदया, महिला एवं बाल विकास विभाग के मुख्य अतिथि में किया गया। कार्यशाला में विशेष अतिथि श्रीमती धर्मिष्ठाबेन वी. गज्जर जी, अध्यक्ष, गुजरात बाल आयोग के साथ मप्र बाल आयोग में सभी सदस्यगण उपस्थित रहे, साथ ही श्रीमती जी. व्ही. रश्मि सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, शिल्पी गुप्ता आयुक्त शिक्षा विभाग, श्री दिनेश कुमार कपाड़िया, सचिव गुजरात बाल आयोग तथा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग और गृह विभाग के राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। नीमच जिले से अंकिता पंड्या महिला बाल विकास अधिकारी (DPO), कमलेश व्यास (CWC Chairman) अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, सहित पुलिस विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, जिला विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों के साथ मिलकर बाल संरक्षण हेतु समन्वित कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा, इसके साथ ही लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाना, पॉक्सो अधिनियम की गहराई से जानकारी देना, और समाज को बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

Related Post