Latest News

उज्जैन में आयोजित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय बैठक व चिंतन शिविर में सम्मिलित हुए नीमच जिले करणी सेना के पदाधिकार व करणी सैनिक

Neemuch headlines August 9, 2025, 1:51 pm Technology

उज्जैन । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान (बबलु बना) बावल ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय चिंतन शिविर व राजपूत समागम 7-8 अगस्त को उज्जैन में आयोजित किया।

साथ ही बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शिला शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें देश भर से 50 से अधिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व 17 प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मप्र के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय बैठक में वर्षभर के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई व कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही 7-8 अगस्त को प्रदेशस्तरीय चिंतन शिविर आयोजित होगा, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री पंकज सिंह, औरंगाबाद सांसद व एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी सुशील कुमार सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह शामिल होंगे, चिंतन शिविर में समाजजन द्वारा मंथन किया जाएगा।

मप्र प्रदेश अध्यक्ष चौहान द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए नई पहल की शुरुआत में निशुल्क राजपूत छात्रावास का शुभारंभकिया जाएगा।

Related Post