Latest News

जावद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही, बेसन चक्की, आमपाक, मावा पेड़ा के लिए नमूने

Neemuch headlines August 9, 2025, 10:23 am Technology

नीमच। जावद में शुक्रवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मीनाक्षी मिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा किया और मौके पर निर्मित विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ बेसन चक्की, आमपाक, मावा पेड़ा के 3 नमूने लिए गए।नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण भेजा गया है।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।

Related Post