सिंगोली। पुलिस अधीक्षक अकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी रोहित राठोर जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिगोली थाना प्रभारी निरीक्षक मुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा एक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमाक MP 44 GA 1869 के पीछे बॉडी में अन्दर काले रंग के 17 कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ 306 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है।
दिनांक 08.08.25 की रात्री के समय दैहात गश्त व अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देशात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर बाद रोड गश्त करते समय ग्राम पलासिया तरफ से एक सफेद रंग की पीकअप गाडी आती दिखाई दी उक्त पीकअप का चालक पुलिस के वाहन को देखकर अपनी पीकअप वाहन को तेज गति से भगाकर ग्राम बरडावदा से नयागांव कातर के कच्चे रस्ते पर ले गया शका होने पर उक्त पीकअप वाहन का पीछा करते पीकअप वाहन घटना स्थल बरडावदा से नयागाँव कातर कच्या रास्ता तालाब के पास जंगल ग्राम बरडावदा पर पानी व कीचड़ में पीकअप वाहन फस जाने से उसका चालक अपने पीकअप वाहन को छोडकर ग्राम नयागांय कातर की तरफ जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया उक्त वाहन की तलाशी लेते महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP44GA 1869 में से अवैध मादक पदार्थ 300 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है।
जप्त वाहन स्वामी, अज्ञात पिकअप चालक आरोपी की तप्तीश जारी है