Latest News

गाँव की मुख्य सड़क पर मौत का सीधा निमन्त्रण, जिम्मेदारों की अनदेखी, बड़े हादसे का इंतजार, सम्बंधित ने झाड़ा पल्ला, जिम्मेदार कौन?

गोपालदास बैरागी August 8, 2025, 7:34 am Technology

कुकड़ेश्वर। गांव के पंच व पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक देश में भाजपा की सरकार विद्यमान है। देश सहित मध्य प्रदेश में विकास की गाथा गायी जा रही है। पर जमीनी हकीकत, तस्वीर मेरे गांव की, दुर्दशा पर आंसू बहा रही है, मौत का तांडव हो सके, उसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। माजरा है मनासा विकासखण्ड का, ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव कड़ी खुर्द पहुंच सड़क मार्ग पर स्थित तालाब की पाल लगभग 2 माह पूर्व ही ढह चुकी है। तालाब की पाल से सटी हुई है मुख्य सड़क। लगभग एक हजार की आबादी वाले गांव कड़ी खुर्द से स्कूली छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण जन के आवागमन का मुख्य मार्ग है। तालाब की पाल इस कदर ढही है कि, मुख्य सड़क का एक किनारा तक टूट चुका है। डीबीएल कम्पनी द्वारा नल जल योजनांतर्गत पाइपलाइन ऊक्त जगह डाली गई थी, जिसकी वजह सहित तालाब खनन करने व गहरीकरण के कारण यह स्थिति निर्मित है। ग्राम पंचायत व अन्य माध्यम से जिम्मेदारों को अवगत करवाने के उपरांत भी समस्या जस की तस बनी नही है। तालाब की पाल, सड़क तक टूट चुकी है। सड़क पर नाम मात्र के सांकेतिक पत्थर रख कर इतिश्री कर ली गई है। उक्त स्थल सीधा मौत को निमंत्रण दे रहा हैं, शासन प्रशासन भी शायद, किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बिना किसी अनहोनी घटना के जिम्मेदार भी सुध नही ले रहे है। जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप डालकर पल्ला झाड़ रहे है। इससे यह प्रतीत होता है कि यह स्थिति स्थाई रूप से बनी रहेगी। सड़क सहित तालाब की पाल टूटने से कोई बड़ी अनहोनी घटना घट जाती है तो, उसका जिम्मेदार कौन होगा? पत्रकार गोपालदास बैरागी ने सम्बंधित विभाग व जिम्मेदारों से मांग की है, की उक्त स्थल का तुरन्त जायजा ले व अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए त्वरित निराकरण करे। वंही नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा से मांग की है कि उक्त स्थल में शामिल व लापरवाह जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करके व उक्त स्थल को सुव्यवस्थित करवाकर आमजन को न्याय प्रदान करे।

Related Post