Latest News

पिपलियामंडी नगर परिषद की बैठक सम्पन्न, भूमि आवंटन, दुकानों की नीलामी व नामांतरण के प्रस्तावों पर बनी सहमति

निखिल सोनी August 6, 2025, 7:46 pm Technology

पिपलियामंडी। नगर परिषद पिपलियामंडी की बैठक परिषद कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें नगर के विकास व प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय पारित किए गए। बैठक में सहकारी दाल मिल के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं आसपास की शासकीय रिक्त भूमि (ग्राम टीलाखेड़ा, सर्वे नंबर 54/2/3, रकबा 0.0429 हेक्टेयर) के उपयोग हेतु प्राप्त मांग पर विचार किया गया। साथ ही रेलवे फाटक के पास बस स्टैंड की दुकानों के व्यवस्थापन से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। नगर परिषद की विभिन्न स्थानों पर स्थित दुकानों की छतों को नीलामी पर देने के विषय पर चर्चा हुई। इसके अलावा नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर भी विचार कर संलग्न सूची अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी प्रस्तावों को नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्राप्त हुई, जिससे आगामी दिनों में नगर के प्रशासनिक कार्यों व सुविधाओं में सुधार की संभावना जताई जा रही है। नगर परिषद द्वारा पारित इन निर्णयों को नगरवासियों के हित में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Related Post