चीताखेड़ा। ग्राम चीताखेड़ा के लोटस पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बुधवार को हुई इस प्रतियोगिता में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने सुंदर राखियों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आगामी रक्षाबंधन पर्व को लेकर स्कूलों में प्री राखी प्रतियोगिता के तहत उनका कला कौशल विकास किया जा रहा है।
शिक्षा के साथ इस प्रकार कला निर्माण से विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा मिलती है। लोटस पब्लिल स्कूल में प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के स्वजनों द्वारा प्रतियोगिता कर त्योहार व रीति-रिवाज को साझा करने के लिए स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान पत्रकार आजाद मंसूरी, सुनील पटेल माली, प्रधानाचार्य तरुण सगरावत, डायरेक्टर श्रीकांत समीर, मिताली समीर सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।