Latest News

प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा कौशल विकास के लिए आयोजित ब्यूटी एंड वेलनेस वर्कशॉप का समापन

Neemuch headlines August 6, 2025, 9:41 am Technology

अंतरराष्ट्रीय ब्यूटीशियन अनिता डबकरा ने दिया प्रशिक्षण

नीमच। स्वस्थ शरीर में जिस तरह जाग्रत मस्तिष्क होता है वैसे ही शरीर के स्वास्थ्य का प्रभाव सौंदर्य पर भी होता है। आंतरिक सौंदर्य से बाहरी सौंदर्य में खुदबखुद निखार आता है। यह बात सामाजिक और रचनाधर्मी संस्था प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित 7 दिवसीय ब्यूटी एंड वेलनेस वर्कशॉप के समापन अवसर पर अतिथि डॉ संगीता भारती ने कही। प्रशिक्षिका इंटरनेशनल ब्यूटीशियन अनिता डबकरा ने कहा कि प्रेरणा समाजोत्थान समिति का यह आयोजन वंदनीय है।

आज महिलाएं सौंदर्य और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो हो रही है लेकिन उन्हें यह पता नहीं रहता कि सौंदर्य या स्वास्थ्य संबंधी किस समस्या के लिए किस वस्तु का उपयोग सही है। वर्कशॉप के जरिये स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां महिलाओं, युवतियों को दी गई हैं। जरूरतमंद महिलाएं या युवतियां सौंदर्य जगत में बेहतर भविष्य बना सकती है।

प्रेरणा समाजोत्थान समिति की अध्यक्ष डॉ प्रेरणा ठाकरे परिहार ने कहा कि महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं में कौशल विकास की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ब्यूटी एंड वेलनेस के जो कोर्स सीखने में काफी खर्च करना पड़ता है ऐसे में यहां केवल पंजीयन के आधार पर स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी बेहतर प्रशिक्षण 7 दिनों तक दिया गया। समिति द्वारा ऐसे रचनात्मक कार्य आगे भी किये जाते रहेंगे। प्रारंभ में डॉ भारती, ब्यूटीशियन अनिता डबकरा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अतिथि स्वागत वर्कशॉप के संयोजक हर्ष खाटरा, डॉ महिपालसिंह चौहान, संस्कृति जैन आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी महिलाओं, युवतियों को प्रेरणा समाजोत्थान समिति की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

समिति सदस्य अक्षत चौरसिया, दिव्यांश सागर, कनिका शर्मा, प्रणव परिहार, प्रतिभा चौधरी, अनन्या गुप्ता, प्रियांशी, सुहानी आदि ने 7 दिवसीय वर्कशॉप में सेवा सहयोग दिया।

Related Post