नीमच। श्रावण माह के चौथे सोमवार को नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए शहर भ्रमण पर निकले। श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी की शुरूआत शाम 4 बजे किलेश्वर मंदिर परिसर में आरती के साथ हुई। शाही सवारी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में ज़ोर-शोर से तैयारियाँ चल रही थी।
इस आयोजन के प्रमुख संयोजक युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा के नेतृत्व में भव्य सवारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। सावन माह की शुरूआती दिनों से श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, भजन-संध्या और अभिषेक जैसे आयोजनों की श्रृंखला जारी है। मंदिर परिसर को विद्युत साज-सज्जा से आकर्षक रूप में सजाया गया है। 24 जुलाई हरियाली अमावस्या के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 27 जुलाई को सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन हुआ। जिसके बाद चौथे सोमवार को भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।
समाजसेवी अरूल अरोरा ने बताया कि श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी में भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक झांकियाँ और धार्मिक प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस बार झांस डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्युत चलित झांकिया और भव्य आतिशबाजी शाहीँ सवारी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र बनी। शाही सवारी का भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।