Latest News

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में चमके नीमच के खिलाडी 11 खिलाडियों नेजीते 4 स्वर्ण, 7 रजत एवं 5 कांस्य पदक

Neemuch headlines August 4, 2025, 7:43 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश एमेच्योर कराते एसोसिएशन द्वारा म.प्र. कराते चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 1 से 3 अगस्त 2025 तक शाजापुर के गांधीहॉल में किया गया जिसमें नीमच जिला कराते ऐसोसिएशन, तेनशिनकानकराते एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी कोच श्रीमती मीरा थापा एंव प्रशिक्षक कृष्णागोयल, जसप्रित सिंह एवं संस्कार शर्मा के निर्देशन में 11 खिलाडियों नेसहभागिता की।

श्रीमती थापा ने बताया कि प्रतियोगिता में काफी कड़ा मुकाबला था जिसमें 28 जिलों के 400 से अधिक खिलाडियों ने विभिन्न आयुवर्ग एवं वजन वर्ग में काता एवंकुमिते मे भाग लिया एवं हमारे खिलाडियो ने अपने प्रशिक्षको के मार्गदर्शन में अपनाबेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक (4) स्वर्ण, 7 रजत एवं 5 कांस्यपदक) प्राप्त कर नीमच जिले का नाम रोशन किया है साथ ही हमारे प्रशिक्षक कृष्णागोयल ने कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया की काता एवं कुमिते विद्या की जज की परीक्षा भीउत्तीर्ण कर एक और उपलब्धि नीमच जिले के लिए प्राप्त की है। संस्था केखिलाडियों एवं प्रशिक्षकों की इन उपलब्धियों पर राज्य कराते एसोसिएशन के अध्यक्षविश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा, सेक्रेटरी सेंसई परितोष शर्मा (विक्रम एवंविश्वामित्र अवार्डी) एवं नीमच जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक अरोरागंगानगर, उपाध्यक्ष श्री दीपक थापा सहित, अश्फाक अहमद, पवन कुमरावत सहित सभी पदाधिकारियों एवंअभिभावकों ने खिलाडियों को बधाईयाँ प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवंखिलाडियों के माता-पिता, अभिभावकों ने कोच एवं प्रशिक्षकों का आभार माना। इन खिलाडियों नेजीते पदक, अनंघा पिता डॉयोगेश धाकड, जिशा पिता रोहन कुमार गुप्ता, कृतिका, क्रिस्टल पिता दिनेश मालवीय, मनस्वीपिता मनीष पाटीदार, के राघव पिता के कुमार, मंत्रा पिता अंकित नाहटा, परिधीपिता प्रकाश परदेशी, दिव्यांश पिता विनोद कुमार, सक्षम पिता रोहित कुमार गुप्ता, प्रतिकपिता नरेन्द्र महावर।

Related Post