संतो की सुरक्षा ओर सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता - विधायक ओमप्रकाश सखलेचा।
सिंगोली। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने विगत कुछ माह पहले सिंगोली के समिप हुई संतों के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में ही नहीं अपितु पुरे देश में एक मिशाल पेश करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के तिलस्वां घाट से रतनगढ़ घाट के बिच तीन अलग-अलग स्थानों पर एक एक हजार स्क्वायर फीट के संत निवास बनवाने हेतु विधायक निधि से 30 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।जिसकि घोषणा हाल ही में सिंगोली में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में सार्वजनिक रूप से की। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की इस अद्भुत पहल की समाजजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मिली जानकारी के अनुसार विधायक सखलेचा ने तिलस्वां घाट के नीचे मालादेवी जाने वाले रास्ते के पास एक संत निवास दुसरा संत निवास पाटन गांव ओर झांतला चौराहे के बीच तथा तीसरा संत निवास उमर ओर रतनगढ़ घाट के बिच बनवाने की घोषणा करते हुए तुरंत 30 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए। विधायक सखलेचा ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि संत हमारी अमूल्य धरोहर है फिर चाहे वो किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो इनकी सुविधा ओर सुरक्षा दोनों हमारी पहली प्राथमिकता है। संत निवास के लिए बताया कि इन संत निवासो पर पद विहारी संतों को रुकने की पहली प्राथमिकता होगी उसके बाद खाली होने पर अन्य कोई भी संत आते जाते इनका उपयोग कर सकते हैं। इनके रख रखाव की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत की रहेगी। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की इस महत्वपूर्ण पहल की भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ प्रेमचंद जैन लोकेश पटवा फुल कुमार मलिक पुष्प बगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रशंसा करते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का आभार व्यक्त किया।