नीमच। इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड द्वारा रेडक्रॉस मुखबधिर छात्रावास में निवासरत विशेष बच्चों के बीच ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया, जिससे उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता सामने आई। कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब की सदस्या प्रियंका नागदा व श्रीमति गीतादेवी गुर्जर के सहयोग से सभी बच्चों को स्कूल बैग, ड्रॉइंग बुक्स और कलर पेन वितरित किए गए।
बच्चों के चेहरों पर उपहार पाकर जो खुशी झलक रही थी, वह अत्यंत भावविभोर कर देने वाली थी। क्लब एडिटर शिवांगी जैन ने बताया क्लब सदस्याओं ने बच्चों के साथ मिलकर मित्रता दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। केक काटकर सभी ने इस दिन को यादगार बनाया और बच्चों के साथ खुशियाँ साझा कीं। क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग सचिव पायल गुर्जर कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, पूजा खण्डेलवाल, हिना बदलानी, लक्ष्मी शर्मा, दिशा सैनी, पलक खण्डेलवाल,नीतू पाटीदार, श्रुती खण्डेलवाल, रिंकी पंजवानी सहित अन्य सदस्याओ की भी सक्रिय भागीदारी रही।