नवगठित महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
सिंगोली। विशुद्ध नगर झांतला में 3 अगस्त रविवार को विशुद्ध संत शाला झांतला में समग्र दिगंबर जैन बगेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत व बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी मेवाड़ श्रीमती कंचन बाई बापुलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव राजस्थान एवं तारा संस्थान उदयपुर द्वारा सिंगोली, झांतला ,थड़ोद, धनगांव आदि गांव के समस्त जैन समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें दिगंबर जैन समाज के केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, नेमीचंद जैन, अध्यक्ष बोराव बगेरवाल संस्था बोराव प्रांत भगवतीलाल मोहिवाल, अध्यक्ष कंचनबाई बाबूलाल मोहीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव नरेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष मेवाड़ प्रांत, तारा संस्थान उदयपुर की सेक्रेटरी श्रीमती,संगीता देवड़ा आदि के मुख्य अतिथि में वरिष्ठ जनों का सम्मान व नवगठित महिला मंडल को शपथ समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में समाज में संस्कारों, संस्कृति, धर्म, सेवा, समर्पण का हर्ष हो रहा है। भौतिकता के इस चकाचौंध युग में हम अपने माता-पिता वह दीन दुखियों की सेवा करना भुलते जा रहे हैं। और पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण कर रहे हैं ।जो समाज व देश के लिए घातक है। पीड़ित मानवता की सेवा व समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जीवन में धन साथ नहीं जाएगा अच्छे कर्म ही साथ जाएंगे अतः हमें समझ में फैल चुकी कुरीतियों व विसंगतियों को तिलांजलि देकर वापस गौरवशाली संस्कृति को सहजने पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर भगवती लाल मोहीवाल अध्यक्ष बोराव प्रांत ने कहा कि वर्तमान समय में समाज अर्थ के पीछे भाग कर अनर्थ की ओर बढ़ते जा रहा है। धन कमाना बुरी बात नहीं है। लेकिन यदि आपके पास धन है।
तो आप उसे भामाशाह बनकर समाज उत्थान व दीन दुखियों की सेवा में भी लगावे जिससे उनका भला होगा व आपकी भी जिंदगी संवर जाएगी बड़े खेद का विषय है। कि आज माता-पिता वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं। और संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। हम संस्था के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार अभावग्रस्त जीवन जीने वाले को आर्थिक मदद विधवा बेसहारों को मदद हमारी संस्था कर रही है। हम भगवान से पहले अपने माता-पिता की सेवा करें जिन्होंने इनकी अच्छी सेवा कर ली तो समझ लेना अपने संपूर्ण तीरथ कर लिए इस अवसर पर तारा संस्थान उदयपुर की सेक्रेटरी श्रीमती संगीता देवड़ा ने कहा कि वरिष्ठ जनों का सम्मान इसलिए जरूरी है ।अभी समय भौतिकता व प्रैक्टिकल का है। इसके माध्यम से हम भटक चुकी युवा पीढ़ी को बताना चाहते हैं। की माता-पिता व बुजुर्गों की सेवा से बड़ा पुन्य धर्म नहीं हो सकता हमारी तारा संस्थान उदयपुर देश में शिक्षा स्वास्थ्य आंखों का ऑपरेशन से लेकर कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रखी है।
आप जरूरतमंदों को इस संस्थाओं के माध्यम से जोड़कर लाभ दिलाए इस अवसर पर नव नियुक्त मेवाड़ प्रांत महिला अध्यक्ष ममता मोहिवाल बोराव ने कहा कि मुझे जो समाज ने दायित्व सोपा है। उसे में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से निवहर्ण कर समाज उत्थान व नवाचार करते हुए समाज को संगठित कर समाज में फैली कृरितियो व विकृतियों को दूर करने का प्रयास करूंगी जिस प्रकार पेड़ हमें फल छाया लकड़ी देते हैं। उसी प्रकार हमें भी यह जीवन उपकार व परमार्थ परोपकार के लिए मिला है। हम अच्छी संगति करेंगे तो हमारे अंदर अच्छे भाव व आचरण आएंगे इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेवी जमनेश नागोरी सिंगोली पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन झांतला कल्याणमल जैन रावतभाटा, श्रीमती सरिता हरसोरा झांतला, जनपद प्रतिनिधि पत्रकार राजेश शर्मा झांतला ने भी अपने गरिमा में विचार रखें। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक जम्मू कुमार जैन झांतला ने किया आभार अभिव्यक्ति पंकज जैन झांतला द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में दुगेरियां परिवार व हरसोरा परिवार झांतला द्वारा तारा संस्थान उदयपुर को 51000 रुपए सहयोग के रूप में दिए गए।
इस कार्यक्रम में सूरजमल जैन, मानक जैन संतोष जैन धनोतिया विमल जैन धनोपिया , प्रकाश जी जैन ललित साकुनिया, विशाल जैन, अनिल दुगेरिया , महावीर हरसोरा ललित हरसोरा, पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ प्रांत के अध्यश नेमीचन्द जी जैन जिनेन्द्र पीतलिया, पूष्प धानोतिया सिंगोली नरेश ठोला मितेश बागड़िया समग्र संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र बगड़ा महामंत्री मुकेश जैन गुलाब जैन, निर्मल जैन सिंगोली अशोक जैन धनगांव, सुनील जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष भैसरोडगढ़, बसंतीलाल जैन, बाबूलाल जैन थड़ोद आदि सिंगोली बोराव, रावतभाटा, थड़ोद, धनगांव, चेंची कांकरिया तलाई बेगु महुआ मानपुरा बिजोलिया आदि गांव के सैकड़ो जैन समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जम्बू जैन और मुकेश जैन ने किया और संगीत संचालन श्रीमती अनिशा बागड़िया सिंगोली ने किया।