सिंगोली। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के संचालित स्कूलों में से जितने भी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उनको गिराकर नए बनवाने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष जानी बाई धाकड़ एवं उनके प्रतिनिधि शम्भू लाल धाकड़ ने बताया कि जिले में भ्रमण के दौरान अनेक गांवों के स्कूलों के भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में दिखे इस पर तुरंत जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर उन सभी जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों को गिरा करके नये भवन बनवाने के लिए पत्र लिखा है। धाकड़ ने बताया की विभाग द्वारा सभी भवनो का पहले निरिक्षण करवा कर खराब हालत वाले स्कूलों को चिन्हित किया जाकर उनमें शिक्षण कार्य बंद करवा कर बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जाना नितांत आवश्यक है।
धाकड़ ने यह कहा कि क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सहित तीनों विधायक से भी हम अपेक्षा करते हैं कि वे इस विषय को गंभीरता से लेकर एक नयी योजना के साथ क्षेत्र में सभी खस्ता हालत वाले स्कूलों को हटा कर नये भवनों की सौगात क्षेत्र को देगे।