Latest News

अंतिम श्रावण सोमवार पर भोलेनाथ की शाही सवारी मे ब्राह्मणी नदी घाट पर होगी काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर महाआरती, महाप्रसादी का भव्य आयोजन भी

प्रदीप जैन August 2, 2025, 6:16 pm Technology

सिंगोली। नगर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रावण मास के हर सोमवार को भूतेश्वर महादेव से भोलेनाथ की शाही सवारी बेवाण के रुप निकलती आ रही है। इस वर्ष भी उसी परंपरा के अनुसार भोलेनाथ की शाही सवारी प्रत्येक सोमवार पर निकल रही है।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी निकलेगी जिसमें इस बार भक्तों द्वारा रात्रि 7 बजे बाबा भूतेश्वरनाथ की शाही सवारी की बोहरा जी के घाट पर काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर महा गंगा आरती की जाएगी ओर आरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के भक्तों ने बताया कि ऐसा भव्य आयोजन नगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है इसमें अधिक से अधिक भक्त लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर भोले की भक्ति का आंनद ले।

Related Post