Latest News

पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

निखिल सोनी August 2, 2025, 6:12 pm Technology

पिपलियामंडी। शनिवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण पिपलियामंडी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से भगवान श्री बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

इस अवसर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं मंडी व्यापारियों ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, मंडी व्यापारी, मंडी प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पात्र किसानों को योजना अंतर्गत लाभ वितरित किए गए। किसान हित में चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र किसान को सीधे उनके बैंक खाते में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा योजना की पारदर्शिता और नियमित वितरण की सराहना की।

Related Post