Latest News

रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संतोष प्रेमाणी।

Neemuch headlines August 2, 2025, 4:37 pm Technology

नीमच ।रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह एवं साधारण सभा आयोजित हुई व मिलन समारोह में नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा किये गए कार्य टैगोर मार्ग से अतिक्रमण हटाने व स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच का 16 वा स्थान आने पर एसोसिएशन के द्वारा सम्मान किया गया।

तत्पश्चात साधारण सभा अध्यक्ष राजेश गांधी सचिव मुकेश बाहेती कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग द्वारा आयोजित कि गई जिसमे कई विषयों पर चर्चा कर आम सहमती से प्रस्ताव पारित किए गए। उनमेसे मुख्य रूप से नए सत्र के लिए अध्यक्ष का मनोनयन सर्वानुमति से निर्विरोध संतोष प्रेमाणी को अध्यक्ष बनाया गया। साधारण सभा में कमल गट्टानी, विनोद होतवानी, पंकज पारीख, नरेंद्र नलवाया, अशोक मोदी, सुंदरमल जैन, मदन धाकड़, मितेश गट्टानी अमर राजदेव कमल सोनी मनीष टिलवानी भारत भोजवानी आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव मुकेश बाहेती द्वारा किया गया।

Related Post