Latest News

अतिवृष्टि से फसले हुई तबाह खेत बने तालाब, किसान के माथे पर चिंता की लकीरें

एम डी मंसूरी August 2, 2025, 5:34 am Technology

झांतला। सिंगोली तहसील में विगत एक सप्ताह से लगातार हो रही अतिवृष्टि से क्षेत्र के बांध, तालाब, कुएं बावड़ी भर चुके हैं। जिस कारण किसानों के खेतों में कहीं-कहीं घुटनों तक पानी भरा होने से किसानों की 50% से ज्यादा फसले खराब हो चुकी है। जिस कारण किसानों के चेहरों पर मायुसी साफ देखी जा रही है। अतः शासन प्रशासन व सरकार को चाहिए कि किसानों के खेतों की तत्काल अनावरी व नुकसानी का मूल्यांकन कर किसानों को फसल बीमा एवं मुआवजा दिलवाया जाए ताकि कुछ हद तक किसानों के घाव पर मरहम लगाया जा सके।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन झांतला ने बताया कि सिंगोली तहसील में अतिवृष्टि के चलते कई गांवों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए नदी नालों का पानी खेतों में घुस गया बांध, कुऐं तालाब लबालब हो जाने से खेतों में फुट का पानी एकत्रित हो चुका है। कई किसानों के खेतों में एक से दो फीट पानी भरा हुआ है। जिस कारण किसानों की आधी से ज्यादा फसल पूर्ण रूप से चौपट व बर्बाद हो चुकी है।

 किसान हताश वह परेशान है। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। किसानों ने हजारों रुपए फसलों की हकाई, जुताई, खाद, बीज, दवा पर खर्च कर दिए हैं। उन्हें आशा थी कि इस बार अच्छी फसल होगी लेकिन अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदा बाढ़ आदि से किसानों की ज्यादातर फसल नष्ट हो चुकी है। कहीं -कहीं तो कुछ किसानों के खेतों में पूरी पूरी की फसल तबाह हो गई है। कई किसानों ने कर्ज लेकर अपने खेतों में फसल बोने के लिए खाद बीज आदि की व्यवस्था की ऐसे में अतिवृष्टि से फसले तबाह होने से किसान चिंतित व परेशान है। श्री जैन ने आगे बताया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार व शासन प्रशासन के नुमाइंदों को तत्काल संज्ञान लेकर तबाह हो चुकी फसलों की अनावरी करवाई जाकर किसानों को मुआवजा व आर्थिक सहायता दी जावे ।एक ओर किसान पहले ही कृषि के महंगे खाद बीज दवाई हकाई जुताई के कर्ज तले दबा हुआ है। ऐसे में फसले चौपट होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। अभी तक सरकार के किसी जनप्रतिनिधि व सरकार के नुमाइंदा किसानों की इस त्रासदी पर किसानों की पीड़ा सुनने आया न हीं किसी प्रकार का आश्वासन दिया गया। अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर कांग्रेस का प्रतिनिधि दल मौके पर किसानों के खेतों पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया तो पाया कि अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन जिला कांग्रेस सचिव एम.डी. मंसूरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, मीडिया प्रभारी मानक धाकड़ पूर्व उपसरपंच प्रकाश धाकड़, रतन सोलंकी, गोपाल सिंह राजपूत आदि मौके पर किसानों की फसलों का जायजा लेकर सरकार वह प्रशासन से मांग की है कि यदि सरकार तत्काल किसानों को मुआवजा नहीं देती है।

तो हम सरकार व शासन प्रशासन के खिलाफ धरना आंदोलन व ज्ञापन देकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे एवं किसानों को न्याय मिले ऐसी आवाज सरकार तक पहुचायेंगे ।

Related Post