नीमच महू रोड़ से लगा वार्ड नंबर 17 में स्थित कब्रिस्तान रोड़ व भेरू बावजी मंदिर का रास्ता आने जाने वाले लोगों के लिए नगर पालिका की हटधर्मिता से अब जानलेवा साबित हो रहा है, रोड पर हदसे व गड्डों से स्थानीय नागरिकों द्वारा परेशान होने पर सी.एम हेल्पनाइन पर शिकायत करने पर भी मात्र खाना पूर्ति कर शिकायत करने पर दबाव बनाया जा रहा है। कब्रिस्तान रोड़ की हालत इन दिनों काफी बदतर हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्डूं बन चुके हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में यह गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं, ।
जिनमें पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है की कई बार शिकायत करने के बावजूद वार्ड की पार्षद व सभापति छाया जायसवाल भी कई बार सड़क निर्माण के किए प्रस्ताव पास कर चुकी है। पर रोड ठेकेदार व कर्मचारीयों की दुलमूल रवैये की वजह से अब तक निर्णय अधूरा पड़ा है। वही नगर पालिका परिषद और संबंधित विभाग की और से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बाइक सवारों के लिए यह सड़क अब एक जोखिम बन चुकी है। स्थानीय नागरिक बोले -सुनवाई नहीं हो रही वार्ड 17 के निवासी निजामुद्दीन कुरैशी, श्याम लाल ओर राहगीरों का कहना है, हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, पार्षद को भी अवगत कराया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। इसी तरह एक महिला निवासी ने बताया कि बारिश में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और कब्रिस्तान वा भेरू बावजी मंदिर तक जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। प्रशासन से जल्द समाधान की मांग जनता ने नगर परिषद नीमच और वार्ड पार्षद से अपील की है कि जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत कराई जाए,
ताकि आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो सके और आने-जाने में हजारों नागरिकों को सुविधा मिले।