मालवांचल की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाताजी की महिमा पर आधारित "महामाया" फिल्म 3 अगस्त 2025 को होगी रिलीज

Neemuch headlines July 31, 2025, 1:29 pm Technology

नीमच, मालवांचल तथा देश के सनातनियों को मां भादवा माता की महिमा विश्वास और आस्था से रूबरू कराने के लिए नीमच क्षेत्र के होनहार कलाकारों द्वारा बूंद प्रोडक्शन के माध्यम से एक फिल्म बनाई गई है जिसे 3 अगस्त 2025 को यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर बूंद प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार नीमच के जाने माने कलाकार आर एन चौधरी जिन्हे पटेल बा और बाबूडीया के नाम से पहचाना जाता है, इनके साथ महाकाल की भक्ति को इंस्टाग्राम के माध्यम से फैलाने वाली कलाकार मीनाक्षी यादव और साथी टीम के रूप में मंदसौर की चंचल पिपलोदिया, चरण जाट,राकेश मिश्रा, एस एन टेलर, विनोद भाटी, आस्था पाटिल, दीपा सिंह, दिनेश पाटीदार , निरंजन हैं। फिल्म का निर्देशन बूंद प्रोडक्शन के डायरेक्टर विनोद परमार द्वारा किया गया है।

उक्त जानकारी टीम के सदस्य हेमंत शर्मा ने दी।

Related Post