मनासा। माॅ अन्नपूर्णा के दरबार में सनातन सत्संग मंडल व्दारा 45वां श्री हनुमान चालीसा पाठ भारी संख्या में शामिल सनातनी परिवारो के साथ सम्पन हुआ। अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय (शाहपुरा) के युवा, ओजस्वी वक्ता, राम राष्ट्र के प्रखर प्रवक्ता श्री चेतनराम (उदयपुर)की प्रेरणा से प्रवाहित इस धर्म धारा में चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है से अशोक लोकवानी ने अपनी भेंट प्रस्तुत की,तो जमनालाल पाटीदार ने घुमादे मारा बालाजी भजन गाकर भक्तो को नृत्य कराया साथ ही राजकुमार मारू,सत्यनारायण सोनी, ओम सोनी आदि ने भजनो की मोहक प्रस्तुति दी। प्रारंभ में लाभार्थी श्रीचन्द्रप्रकाश चौधरी, निरंजन पाराशर आदि ने श्री हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कल सत्संग का प्रारंभ किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय अधिकारी दशरथसिंह झाला ने श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त कर इससे संपूर्ण हिन्दू समाज को जुड़ने का आग्रह किया।साथ ही आपने कहा कि मुगल व ईसाई धर्म तलवार के बल पर इस देश में अपनाये गये, जबकि अनेको हिन्दू राजा होने के बाद एक भी ऐसा उदाहरण नहीं मिलता है कि ताकत या तलवार के बल पर हिन्दू धर्म अपनाने को बाध्य किया हो।श्री झाला ने कहा कि विश्व में मात्र सनातन हिन्दू धर्म ही सबके सुखी,सम्पन, निरोगी होने की प्रार्थना नित्य करता है। आगे आपने कहा कि आज विश्व का परिदृश्य बदला है, अब सब ओर सनातन धर्म की ध्वजा फहरा रही है, जिसके तले ही विश्व परम वैभव को प्राप्त होगा। झाला ने धार्मिक आयोजन को राष्ट्र से जोड़कर भारत माता का जयघोष करने का आग्रह किया। सनातन सत्संग मंडल की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए 46वें श्रीहनुमान चालीसा पाठ में दिनांक 5अगस्त मंगलवार को रात्रि 8: 30 बजे श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, विवेकानंद नगर,मनासा पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।