Latest News

नीमच से अस्मि और जितिका नेशनल तैराकी बैंगलौर हेतु रवाना।

Neemuch headlines July 31, 2025, 8:43 am Technology

नीमच। 54वीं के वी नेशनल तैराकी प्रतियोगिता बैंगलौर हेतु नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की दो खिलाड़ी अस्मि दीपा मयंक कटारिया एवम जितिका विजय लक्ष्मी राजेन्द्र यादव ने उत्कर्ष प्रदर्शन कर 54वीं के वी नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई और 2 अगस्त से 6 अगस्त बैंगलौर हेतु आज हुए रवाना ।

वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि के वी 01 की दोनो खिलाड़ी अंडर 14 बालिका वर्ग से अस्मि कटारिया 400 आई एम , 200 बैक स्ट्रोक , 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक तो अंडर 19 बालिका वर्ग से जितिका यादव 50 मी. ,100 मी. एवं 200 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रोक में दिखाएगी नीमच का दम । दोनो खिलाड़ी के अलावा 50 खिलाड़ी रोज सुबह शाम 5 से 6 घंटे नीमच नगर पालिका पूल से कोचेस नीलेश घावरी , आयुष गौड़ , सुधा सोलंकी , समीर सिंह जादोन , अभिषेक अहीर , रोहित अहीर व शुभम स्वर्णकार द्वारा ट्रेनिंग ले रहे और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शहर और परिवार का नाम रोशन कर रहे है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब व नगर पालिका पूल स्टाफ ने खीलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया ।

Related Post