पिपलिया मंडी । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर (अटारी जोन-IX) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर द्वारा ग्राम कनघटी में एक दिवसीय "कृषक खेत पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (तिलहन – सोयाबीन) के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से सोयाबीन की खेती करने के लिए प्रशिक्षण देना था। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने किसानों को निम्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया: उन्नत किस्मों का चयन, बीज उपचार की विधियां, समुचित सिंचाई व्यवस्था, कीट एवं रोग नियंत्रण के आधुनिक उपाय, फसल अवशेष प्रबंधन और मृदा स्वास्थ्य संरक्षण कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम किसानों को जागरूक कर उन्हें खेती में नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होती है बल्कि खेती अधिक लाभकारी बनती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित रहे और उन्होंने विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछकर समाधान प्राप्त किए।