सी.आर.पी.एफ. में भव्य रूप से मनाया गया 87 वां स्थापना दिवस।

Neemuch headlines July 28, 2025, 7:28 pm Technology

नीमच ।केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रविवार को सी.आर.पी.एफ. कैम्पस नीमच में स्टेशन स्तर पर 87वां स्थापना दिवस पूरी गरिमा, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर ऐतिहासिक शौर्य स्थल में शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि श्री संदीप दत्ता आई.जी. सीटीसी नीमच ने श्री सुरेन्द्र डीआईजी ग्रुप केंद्र नीमच, ब्रिगेडियर (रिटा.) अनमोल सूद डी.आई.जी. आरटीसी नीमच, श्री प्रमोद कुमार साहू कमांडेंट क ग्रुप केंद्र नीमच, श्री छोटन ठाकुर कर्माडेंट आरटीसी नीमच, श्री अनुराग राणा कमांडेंट 4 सिगनल बटालियन, श्री विजय कमांडेंट प्रथम बटालियन सहित कैम्पस स्थित सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ, देश की सेवा में अपने प्राण को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर, भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

शोक शस्त्र में बैंड धुन के साथ शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा शहीदों को सलामी दी गई। तदुपरांत क्वार्टर गार्ड पर श्री संदीप दत्ता आई.जी. सीटीसी नीमच तथा सभी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने 'रण ऑफ कच्छ' से लाई गई, परम पावन माटी से भरे पवित्र कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि 27 जुलाई 1939 को इसी शहर नीमच में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (सीआरपी) का गठन स्वतंत्रता से पूर्व वर्ष 1939 में ब्रिटिश हुकुमत द्वारा किया गया था। देश में आजादी के बाद 28 दिसम्बर 1949 को केरिपुबल अधिनियम के द्वारा देश के प्रथम माननीय गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा इस बल का नाम परिवर्तित करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य एवं गौरव की बात है कि के.रि.पु. बल के 87वें जन्मदिवस पर आज हम नीमच में उपस्थित हैं। उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार द्वारा जिस उद्देश्य के लिए इस बल को खड़ा किया था, उस पर यह बल एकदम खरा उतरा है। यह बल हर चुनौति से निपटने में सक्षम और पूरी तरह से तैयार है।

नक्सली, आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों जैसी कठिन चुनौतियों और विभिन्न अशांत क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने की जिम्मेदारी सीआरपीएफ द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। सीआरपीएफ तीन लाख से अधिक संख्या बल के साथ विश्व का सबसे बड़ा सशस्त्र पुलिस बल है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारे पूर्वजों ने जिस प्रकार कड़ी मेहनत व लगन से इसे सींचा हैं, आप लोग भी बल को उसी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ाते रहेंगे और देश सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने से भी कभी पीछे नहीं हटेंगे, देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बल के महानिदेशक तथा अपनी ओर से सभी सदस्यों को, इस शुभ एवं पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा मिठाई वितरित की गई। इसी क्रम में, नीमच शहर में हो रही लगातार बारिश के बावजूद भी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति आम जनमानस में जागृति उत्पन्न करने हेतु सीआरपीएफ के मेहता स्टेडियम से शहर के सरदार चौक होते हुए संयुक्त रूप से विशाल साइकिल रैली निकाली गई। आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए सायंकाल को मेहता स्टेडियम में मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, रात्रिभोज में कैम्पस स्थित सभी मैस में बड़ाखाना का आयोजन भी किया गया।

Related Post