जीवन की सार्थकता, प्रभु की भक्ति व गौ सेवा में है - पंडित राकेश पुरोहित।

विनय मालपानी July 28, 2025, 7:25 pm Technology

मनासा ।जीवन की सार्थकता तभी है कि हम जीवन मे ईश्वर की भक्ति व साधना करे। द्वापर युग मे भगवान श्री कृष्ण ने गौ माता की सेवा व गौमाता के प्रति प्रेम का उदाहरण हमे दिया है। जीवन मे बेहतर करने के साथ ही, कुछ पल गौमाता की सेवा में भी बिताए, जीवन सार्थक हो जाएगा।

ऊक्त बात व्यासपीठ से हरि हर गौ प्रेम कथा के माध्यम से पंडित राकेश पुरोहित ने कुकड़ेश्वर के पटवा मांगलिक भवन में दूसरे दिवस की कथा के दौरान उपस्थित गौ भक्तों के समक्ष कहि है कुकड़ेश्वर में आयोजित दो दिवसीय कथा शनिवार व रविवार को आयोजित हुई। पंडित राकेश पुरोहित ने दूसरे दिन की गौ कथा विश्राम के पश्चात समीपस्थ अरावली गौ शाला आमेरी में पहुंचकर, गौ दर्शन व गौमाता पूजन किया। निःस्वार्थ से व जनसहयोग से संचालित गौशाला के बेहतरीन संचालन पर गौसेवक व गौ शाला अध्यक्ष कैलाश राठौर, सोनू शास्त्री, महावीर सिसौदिया, महेश मोनू मोदी, दिनेश बैरागी, सुरेश जायसवाल, विनोद जगोलिया, जुगलकिशोर व्यास, मिश्रीलाल खुंवार सहित समस्त गौभक्तो की सेवा की सराहना की गई।

सभी गौभक्तो ने व गौ कथा आयोजको ने सभी दानदाताओं व सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Related Post