मनासा । मप्र जन अभियान परिषद् नीमच जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में मनासा ब्लॉक की नवांकुर संस्था मनासा केशव आदर्श सामाजिक संस्था द्वारा अपने सेक्टर के मनासा नगर में प्रस्फुटन समिति के सहयोग से "नवांकुर सखी" कार्यक्रम आयोजित किया गया,
कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती पूजन से हुआ, अतिथि सम्मान एवं परिचय के बाद इस कार्यकम के विषय में ब्लाक समन्वयक महेंद्र पाल सिंह भाटी ने नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा" मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की एक अभिनव पहल है, यहां उपस्थित नवांकुर सखियां बीजारोपण थैलियों से पौधे तैयार कर आत्मनिर्भर बनेगी, जन अभियान का संकल्प है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को सामाजिक नेतृत्व में भागीदार बनाना है, इसके बाद एक बगिया माँ के नाम अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, विकासखंड समन्वयक द्वारा बताया गया कि यह यात्रा हरियाली अमावस्या से प्रदेश के 313 विकासखण्डों में प्रारंभ हुई, जिसका उद्देश्य है।
महिलाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना, वृक्षारोपण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, ग्रामीण महिलाओं को नेतृत्व, संवाद और सामुदायिक संगठन में सशक्त बनाना तथा पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रकृति-प्रेम से जोड़ना, कार्यक्रम के अंतर्गत मनासा विकासखंड के 5 सेक्टर में नवांकुर सखी समूह की महिलाएं 100-100 सखियों का चयन किया गया,
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को 11-11 बीजारोपण थैलिया वितरित कि गई, उन्हें बीज से पौधा और पौधे से वृक्ष बनाने का संकल्प एवं देखरेख की ज़िम्मेदारी दी गई,, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम कसेरा, चंद्रशेखर नागदा, प्रहलाद धनगर, संस्था के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं समस्त नवांकुर संखिया उपस्थित रही।