Latest News

"एक पेड़ मां के नाम" मालवीय युवा संगठन ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के नाम पर जय जगदीश वाटिका में किया पौधारोपण

निखिल सोनी July 28, 2025, 2:39 pm Technology

मंदसौर। गांव लुनाहेड़ा में दिनांक 27/7/25 को जय जगदीश वाटिका में पूरे मालवीय समाज लुनाहेड़ा ने एक पेड़ माँ के नाम पहल के साथ किया पौधारोपण, सगठन के अशोक मालवीय ने बताया कि बरसते पानी मे भी पहल को जारी रखा गया, जय जगदीश वाटिका मध्यप्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के नाम पर रखा गया है है उनकी ही विधानसभा 225 मल्हारगढ़ के गांव लुनाहेड़ा में है उनकी क्षेत्र में एक अलग ही पहचान है। गांव से 01 किलो मीटर दूर पर रुडिया वाले सघस बावजी के वहां पर जगदीश वाटिका जहा मालवीय समाज युवा संगठन ने पौधे लगाए यहां कई कार्यक्रम होते ओर आने वाले दिनों में वाटिका भव्य रूप लेगी कई लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। जिसमें समाजसेवी के रूप में जान पहचान रखने वाले जगदीश मालवीय द्वारा 50 से अधिक पौधे लगाए। साथ ही संगठन के सदस्य राकेश मालवीय, मनोज मालवीय, मदन मालवीय, संतोष मालवीय, कपिल मालवीय, शेखर मालवीय, कमल मालवीय, लोकेश मालवीय, नवीन मालवीय, अशोक मालवीय, प्रिंस मालवीय आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Post