पिपलिया मंडी। क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही पिपलियामंडी पुलिस चौकी को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने 16 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पिपलियामंडी चौकी पुलिस द्वारा की गई। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि खात्याखेड़ी मार्ग पर संदेहास्पद गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी। मौके से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से लगभग 16 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।