नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग का विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम कानाखेडा बालाजी परिसर पर विहिप विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर, सहमंत्री विनोद माली ने मां भारती ओर प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की भूमिका बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने रखते हुए बताया कि बजरंगदल सेवा, सुरक्षा, संस्कार को लेके हिंदू समाज के बीच कार्य करता है, ।
युवा पीढ़ी को दूर व्यसनों से मुक्त होकर देशभक्ति से युक्त होकर संगठित हिंदू शक्ति को खड़ा करना होगा, विहिप विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला द्वारा संगठनात्मक कार्य को बताया,संगठन का कार्य गांव,मोहल्ले तक पहुंचे, मठ मंदिर की रक्षा करना, सामाजिक समरसता, कुटुंब, वृक्षारोपण आदि कार्यकर्ताओं को करना है।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सहसंयोजक तूफान सिंह धनगर ने किया ओर आभार प्रखंड संयोजक पवन जैसवार ने माना। इस अवसर पर जिला सहमंत्री राहुल पाटीदार, सहसंयोजक अनिल सिंह,विजेश वाल्मीकि, दिलीप ग्वाला, कपिल बैरागी संजय चौरसिया, सूरज ग्वाला, हरीश यादव, मांगीलाल मकवाना, राजेश सोलंकी बाबूलाल नागदावराजू धनगर नीमच सिटी उपस्थित रहे।