पिपलिया मंडी में करंट से घायल वानर की मौत, नगरवासियों ने किया अंतिम संस्कार- वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

निखिल सोनी July 27, 2025, 7:47 pm Technology

पिपलियामंडी ।नगर में शनिवार को करंट लगने से एक वानर (बंदर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के अभाव में आज मौत हो गई।

इस घटना ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया। दुखद पहलू यह रहा कि सूचना के बाद भी मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी घायल बंदर को पकड़ने और उपचार के लिए ले जाने में नाकाम रहे।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदर काफी देर तक कराहता रहा, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते उसे समय रहते इलाज नहीं मिल सका। घायल बंदर को देख कर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई।

अंततः नगरवासियों ने आपसी सहयोग से मृत वानर का हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार किया। अंतिम यात्रा निकाली गई, फूलों से सजाकर विदाई दी गई और धार्मिक विधि अनुसार क्रिया सम्पन्न की गई। इस दौरान नगरवासियों की आंखें नम हो गईं और वातावरण भावुक हो उठा।

इस घटना के बाद आमजन में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखा गया। नागरिकों ने मांग की है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विभाग को सजग रहना चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Related Post