धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवनदाता के सयुक्त तत्वाधान में 639 युनिट रक्तदान के साथ शिविर संपन्न

प्रदीप जैन July 27, 2025, 7:14 pm Technology

सिंगोली ।धाकड़ महासभा युवा संघ और टीम जीवनदाता टीम द्वारा रविवार को झांतला स्थित जानकी विधा मन्दिर परिसर में नीमच जिले में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे पुलिस, जनप्रतिनिधियों, व सर्वसमाज के रक्तदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी । शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों ने भी अपना लहू देकर रक्तदाताओं के हौसले बुलंद किये।

शिविर में बड़ी संख्या में धाकड़ समाज व अन्य सर्वसमाज के लोग पहुंचे ओर रक्तदान करने के लिये उत्साह पूर्वक कतार में खड़े रहे। खासकर रक्तदान शिविर में युवाओं ने विशेष रूप से उत्साह दिखाई दिया। और यह संदेश दिया कि वे सामाजिक समरसता के साथ समाज के लिये समर्पित है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और समाज युवाओं में सेवा की भावना को सशक्त करना था। शिविर के दौरान धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन धाकड़ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। श्री धाकड़ ने आगे बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना था कि कैसे रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। विशेष रूप से, कैंसर, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी से पीड़ित मरीजों को रक्त की सख्त जरूरत हो सकती है और हमारा रक्त उनकी जान बचा सकता है।

धाकड़ महासभा युवा संघ आगे भी निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करता रहेगा रक्तदान शिविर के दौरान पुलिस थाना सिंगोली के सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह खिंची ने सर्व प्रथम अपना ब्लड डोनेट कर बताया कि रक्तदान महादान है, ऐसा सभी कहते ओर मानते है। इसके साथ ही में कहना चाहूंगा कि विज्ञान ने चाहे जितनी भी तरक्की कर ली हो लेकिन अभी तक ऐसी कोई खोज नही हो पाई है। जिससे मरीज को जब खून की जरूरत हो तो वह किसी फेक्ट्री में बने खून से अपनी जरूरत पूरी कर सके याद रहे खून की कमी को इंसान के खून से ही पूरा किया जा सकता है इसीलिए धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवन दाता द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया निश्चिंत ही धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवनदाता द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी। रक्तदान शिविर में सर्व प्रथम भगवान धरणीधर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में रोटरी ब्लड बैंक शुभारम नीमच, अरिहंत हॉस्पिटल ऐंड रिचर्स भीलवाड़ा व भीलवाड़ा ब्लड बैंक द्वारा 639 लोगो ने अपना स्वेच्छिक़ रक्तदान किया। बतादे की विगत दिनों झांतला में धाकड़ समाज द्वारा समाज मे अब तक ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन जो एक यादगार बनाकर समाज ने झांतला का नाम रोशन किया तो अब धाकड़ महासभा युवा संघ व टीम जीवन दाता द्वारा जिले का अब तक का सबसे बड़ा विशाल रक्त दान शिविर आयोजित कर सिंगोली-झांतला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया शिविर में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, कांग्रेस के कद्दावर नेता सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल, जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, सहित टीम जीवनदाता के सोनू धाकड़, नेमीचंद धाकड़, अनिल धाकड़, छीतर धाकड़, ओमप्रकाश धाकड़, जगदीश धाकड़, बालकिशन धाकड़, कैलाश धाकड़, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों पत्रकारो ने अपनी सहभागिता की।

Related Post