Latest News

लायंस क्लब मनासा की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह सम्पन्न

विनय मालपानी July 27, 2025, 7:30 am Technology

मनासा। दिनांक 25.7.2025 को लायन्स क्लब का पदस्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स क्लब मनासा के सदस्य, मनासा विधानसभा के विधायक लॉ अनिरुद्ध माधव मारु, लॉ निशांत जैन जिला 3233E2 प्रथम उप प्रांतपाल, जिला 3233G2 के द्वितीय प्रांतपाल लायन डॉ पंकज मारु, संभागीय अध्यक्ष लॉ दिनेश बाबानी मंदसौर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉ भूपेंद्र चौधरी मंचासीन रहे। इनके साथ लायन्स क्लब मनासा के अध्यक्ष लॉ दिनेश झंवर, सचिव महेश राठी एवं कोषाध्यक्ष लॉ नेमीचंद पाटीदार भी मंचासीन रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं लायन्स क्लब के संस्थापक मेलवीन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। पश्चात परम्परा अनुसार अतिथियों एवं नीमच, मंदसौर, निम्बाहेड़ासे पधारे लायन्स क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों एवं नेत्रदानी परिवार को फूलमाला एवं उपरना ओड़ाकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉ भूपेंद्र चौधरी एवं सभागीय अध्यक्ष लॉ दिनेश बाबानी द्वारा सभा को सम्बोधित कर नवीन कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की। लायन्स क्लब मनासा के अध्यक्ष लॉ दिनेश झंवर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया,

सचिव लॉ महेश राठी द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन के माध्यम से क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की, अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनासा लॉ अनिरुद्ध माधव मारु द्वारा क्लब की गतिविधियों को विस्तारित करते हुए बताया की क्लब के प्रत्येक सदस्य अलग अलग विधाओं में पारंगत है, अतः क्लब को क़ृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ देश की दिशा बदलने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लॉ डॉ पंकज गुप्ता द्वारा क्लब के उद्देश्य, रीतिनीति के बारे में बताया, इसके साथ ही दिव्यांगजनों की सेवा का प्रकल्प लेने का सुझाव दिया, टीम वर्क को कहानी के माध्यम से समझाया। पदस्थापना अधिकारी लॉ निशांत जैन द्वारा क्लब की गतिविधियों एवं उनके माध्यम से कैसे हमारे आसपास के वातावरण को ठीक किया जाये, नगर, जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में भागीदार बने विस्तृत रूप से बताया, इसके साथ ही नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष लॉ विष्णु सोनी, सचिव लॉ नेमीचंद पाटीदार, कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा एवं पुरी टीम को अपने अपने दायित्व का बोध कराते हुए पद की शपथ दिलाई एवं मंचासीन कराया।

लायन्स क्लब मनासा के निवृतमान अध्यक्ष लॉ दिनेश झंवर द्वारा क्लब के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्लब के चार्टर्ड 8 सदस्यों को सिल्वर अवार्ड, विधायक लॉ अनिरुद्ध माधव मारु को प्लेटिनम अवार्ड एवं 9 क्लब सदस्यों को हीरो अवार्ड से सम्मानित किया। नवीन अध्यक्ष लॉ विष्णु सोनी द्वारा आगामी कार्यक्रम की रणनीति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ़ सेरेमनी लॉ एम जे एफ डॉ राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में नवीन सचिव नेमीचंद पाटीदार ने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार जनों, क्लब परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सदस्य लॉ रमेश मुंदडा, लॉ एम के डे, लॉ अशोक मालपानी, लॉ दिनेश झंवर,लॉ प्रकाश झंवर, लॉ मंगेश संघई, लॉ महेश राठी, लॉ प्रधुम्न मारु, लॉ के सी कामरिया, लॉ ललित मुंदडा, लॉ डॉ अनुप व्यास, लॉ गिरीश भट्ट, लॉ अश्विन सोनी, लॉ यशवंत सोनी, लॉ गगन चौधरी, लॉ अंकित सारड़ा, लॉ प्रीतम भटेवरा, लॉ अजय शर्मा, लॉ दीपक बसेर, लॉ अरुण बसेर, लॉ अनिल डबकरा, लॉ भारती पुरोहित, सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Post